राजस्थान : सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

राजस्थान : सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 9, 2020 / 10:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

जैसलमेर, नौ सितम्बर (भाषा) राजस्थान में जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को सेना के वाहन और अन्य वाहन की भिडंत में जीप में सवार चार लोगो की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

थाना अधिकारी मानक राम विश्नोई ने बताया कि 105 आर डी के निकट सेना के वाहन व एक कैम्पर के बीच हुई भिडंत में कैम्पर में सवार चार जनो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि मृतक सभी बाड़मेर जिले के निवासी है। मृतकों की पहचान मूलाराम, केशराराम,खेताराम,सताराम के रूप में की गई है जबकि घायल लाला राम को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं कुंज पृथ्वी धीरज

धीरज