पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवार को आर्थिक सहायता दे राजस्थान सरकार: गहलोत

पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवार को आर्थिक सहायता दे राजस्थान सरकार: गहलोत

  •  
  • Publish Date - April 25, 2025 / 02:50 PM IST,
    Updated On - April 25, 2025 / 02:50 PM IST

जयपुर, 25 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राज्य सरकार से मांग की कि वह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के युवक नीरज उधवानी के परिवार को आर्थिक सहायता दे।

गहलोत ने ‘एक्स’ पर लिखा, “हमारी सरकार के समय उदयपुर में आतंकी वारदात में कन्हैयालाल साहू की हत्या की गई थी। इस वारदात के पीड़ित परिवार को संबल देने के लिए हमारी सरकार ने 50 लाख रुपये मुआवजा एवं उनके दोनों बेटों को सरकारी नौकरी दी थी।”

उन्होंने कहा, “मेरी राज्य सरकार से मांग है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जयपुर के नीरज उधवानी के परिजनों को कम से कम इसी प्रकार का पैकेज दिया जाए जिससे उन पर आश्रित पत्नी को संबल मिल सके।”

गहलोत के अनुसार केन्द्र सरकार तथा दूसरी राज्य सरकारों को भी पीड़ित परिवारों के लिए ऐसी पहल करनी चाहिए।

भाषा पृथ्वी जोहेब

जोहेब