प्रवासी राजस्थानियों के लिए नए विभाग का गठन करेगी राजस्थान सरकार: शर्मा

प्रवासी राजस्थानियों के लिए नए विभाग का गठन करेगी राजस्थान सरकार: शर्मा

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 10:07 PM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 10:07 PM IST

जयपुर, 16 जून (भाषा) राजस्थान सरकार प्रवासी राजस्थानियों के लिए नए विभाग का गठन करेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यहां एक बैठक में कहा कि सरकार 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन आयोजित करेगी।

मुख्यमंत्री ने यहां ‘प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन – 2025’ की कार्ययोजना के संबंध में बैठक की अध्यक्षता की।

शर्मा ने कहा कि राजस्थानियों ने अपने सामर्थ्य की बदौलत विश्वभर में प्रदेश का मान बढ़ाया है।

आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों के योगदान के सम्मान में राज्य सरकार आगामी 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को आयोजन को सफल बनाने के लिए समयबद्ध रूप से काम करने को कहा।

उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों की सहूलियत और उनके मुद्दों के लिए हमने कई कदम उठाए हैं। राज्य सरकार उनके लिए एक नए विभाग का गठन करने जा रही है। साथ ही, सभी जिलों में अतिरिक्त जिलाधिकारी को प्रवासी राजस्थानियों से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए नोडल अधिकारी बनाने के संबंध में आदेश एवं दिशानिर्देश भी जारी हो चुके हैं।

भाषा पृथ्वी सुरभि

सुरभि

ताजा खबर