राजस्थान: निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढहने से एक मजदूर की मौत, दो अन्य घायल

राजस्थान: निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढहने से एक मजदूर की मौत, दो अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - December 1, 2024 / 02:36 PM IST,
    Updated On - December 1, 2024 / 02:36 PM IST

जयपुर, एक दिसंबर (भाषा) राजस्थान में कोटा जिले के रामगंज मंडी क्षेत्र में निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक (कोटा ग्रामीण) सुजीत शंकर ने बताया कि कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा शनिवार रात ढह गया जिसके मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि सुरंग के ढहने से तीन मजदूर मलबे में फंस गए और बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि शमशेर सिंह (33) को मृत घोषित कर दिया गया और दो घायल मजदूरों का अस्पताल में इलाज जारी है।

उन्होंने बताया कि यह हादसा रामगंज मंडी के मोड़क इलाके में हुआ। घटना के बाद पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

भाषा कुंज नेत्रपाल सिम्मी

सिम्मी