जयपुर, छह जनवरी (भाषा) राजस्थान के राजसमंद जिले में मंगलवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह घटना खमनोर क्षेत्र के चमत्कार चौराहा के पास हुई। पीड़ित अपने एक मित्र के साथ चौराहे पर बैठा था, तभी छह हमलावर एसयूवी से आए और उस पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने पीड़ित के सिर और पैरों पर वार किया। उसके मित्र ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसे भी घायल कर दिया गया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पीड़ित को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल मित्र का इलाज जारी है।
खमनोर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि हमले के कारण की जांच की जा रही है, हालांकि प्रारंभिक जानकारी में पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है।
मृतक की पहचान हिम्मत सिंह दासाना के रूप में हुई है, जो मुंबई में काम करता था और कुछ दिन पहले ही अपने गांव लौटा था।
पीड़ित के परिवार की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने तीन टीमें गठित की हैं।
भाषा
बाकोलिया रवि कांत