जयपुर, सात अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सी पी जोशी ने जयपुर में 2008 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में जान गंवाने वाले दो लोगों के परिजन से शुक्रवार को मुलाकात की।
इन धमाकों में 71 लोगों की जान गई थी और 185 अन्य लोग घायल हुए थे। मामले के सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है।
जोशी बम धमाकों में जान गंवाने वाले राम प्रताप धानक्या और राधेश्याम यादव के आवास गए। इस दौरान जयपुर से सांसद रामचरण बोहरा और पार्टी के अन्य नेता भी उनके साथ थे।
उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों को सख्त से सख्त सजा नहीं मिलती तब तक भाजपा पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
भाषा कुंज सिम्मी
सिम्मी