राजस्थान में छह आईएएस, आईपीएस और 165 आरएएस अधिकारियों के तबादले

राजस्थान में छह आईएएस, आईपीएस और 165 आरएएस अधिकारियों के तबादले

  •  
  • Publish Date - February 28, 2024 / 11:27 AM IST,
    Updated On - February 28, 2024 / 11:27 AM IST

जयपुर, 28 फरवरी (भाषा) राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के तीन, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तीन और राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 165 अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गयी।

राज्य के कार्मिक विभाग ने मंगलवार देर रात इस बाबत अलग-अलग आदेश जारी किए।

विज्ञप्ति के मुताबिक, जिन आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें मोहम्मद जुनैद, राहुल जैन और धीगदे सनेहल शामिल हैं।

विज्ञप्ति में बताया गया कि आईपीएस अधिकारी जय यादव, मोनिका सेन व राजेंद्र कुमार मीणा का तबादला किया गया है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, आईएएस व आईपीएस अधिकारियों के अलावा165 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिनमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर व उपखंड अधिकारी स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

राज्य में नयी सरकार के गठन के बाद प्रशासनिक ढांचे में बदलाव के तहत हाल ही में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले हुए हैं।

भाषा पृथ्वी शोभना जितेंद्र

जितेंद्र