राजस्थान: सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत

राजस्थान: सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 30, 2023 / 01:02 PM IST,
    Updated On - September 30, 2023 / 01:02 PM IST

जयपुर, 30 सितंबर (भाषा) राजस्थान के धौलपुर जिले में शनिवार तड़के एक सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल के ट्रक से टकरा जाने और उसमें आग लग जाने के कारण हुआ।

पुलिस ने बताया कि विजय और उसका भाई आकाश तड़के चार बजे गंगापुर सिटी जाने के लिए अपने घर से निकले थे।

उसने बताया कि आकाश बाइक समेत ट्रक के नीचे फंस गया, जिससे वाहन में आग लग गई।

पुलिस के मुताबिक, हादसे में आकाश जलने से मौत हो गई, जबकि विजय ने सिर में गंभीर चोट लगने के कारण दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया है।

भाषा

पृथ्वी पारुल

पारुल