राजस्थान का वांछित बदमाश अमेरिका में गिरफ्तार: पुलिस

राजस्थान का वांछित बदमाश अमेरिका में गिरफ्तार: पुलिस

  •  
  • Publish Date - October 14, 2025 / 10:37 PM IST,
    Updated On - October 14, 2025 / 10:37 PM IST

जयपुर, 14 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान में कई आपराधिक मामलों में वांछित एक गैंगस्टर को अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ लिया है और उसे भारत लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स) दिनेश एम.एन. ने यहां बताया कि लॉरेन्स विश्नोई गिरोह के सक्रिय गैंगस्टर और इस समय रोहित गोदारा गिरोह से संबंध रखने वाले अमित शर्मा उर्फ जैक पण्डित को अमेरिका में पकड़ लिया गया है।

उन्होंने बताया कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, राजस्थान की सूचना पर सीबीआई की इन्टरपोल शाखा के माध्यम से अमेरिकी एजेंसियों को सूचित करने पर अमित को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि उसको भारत लाने के प्रयास जारी हैं।

उन्होंने बताया कि यह बदमाश गंगानगर जिले के मटीली राठान थाने के एक गांव का रहने वाला है और कई प्रकरणों में वांछित है।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान