राजनाथ सिंह श्रीनगर पहुंचे, सुरक्षा हालात की करेंगे समीक्षा

राजनाथ सिंह श्रीनगर पहुंचे, सुरक्षा हालात की करेंगे समीक्षा

  •  
  • Publish Date - May 15, 2025 / 11:45 AM IST,
    Updated On - May 15, 2025 / 11:45 AM IST

श्रीनगर, 15 मई (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर में समग्र सुरक्षा परिदृश्य और सशस्त्र बलों की युद्ध संबंधी तैयारियों की समीक्षा के लिए यहां पहुंचे।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों तथा उनके ठिकानों को निशाना बना कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किए जाने के बाद से यह सिंह की केंद्र शासित प्रदेश की पहली यात्रा है।

अधिकारियों ने बताया कि सिंह जम्मू कश्मीर में समग्र सुरक्षा स्थिति और सशस्त्र बलों की युद्ध संबंधी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा