Rajnath Singh on Operation Sindoor || Image- ANI File
Rajnath Singh on Operation Sindoor: गांधीनगर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज गुजरात में भुज के रूद्र माता एयरफोर्स स्टेशन के दौरे पर थे। यह उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना की बहादुरी को सलाम करते हुए कहा कि यह ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है और जो कुछ हुआ है वह सिर्फ एक शुरुआत है। भुज एयरफोर्स स्टेशन पर सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को चेतावनी दी गई है और अगर वह सुधार नहीं करता तो उसे कड़ी सजा मिलेगी। उन्होंने बताया कि सही समय आने पर पूरी जानकारी देश और दुनिया के सामने रखी जाएगी।
राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और घायल सैनिकों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि भुज ने 1965 और 1971 की युद्धों में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत का गवाह रहा है और अब फिर से यहां जीत का इतिहास लिखा गया है।
Rajnath Singh on Operation Sindoor: रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने जो काम किया उससे पूरे देश को गर्व महसूस हुआ। आतंकवाद को खत्म करने के लिए वायुसेना ने केवल कुछ ही मिनटों में दुश्मन को निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि वह हाल ही में श्रीनगर और उत्तर क्षेत्र के जवानों से भी मिले हैं और देश की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर वे पूरी तरह आश्वस्त हैं।
राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत का भी जिक्र किया और कहा कि पाकिस्तान भी इसकी क्षमता को मानता है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने दुश्मन पर ऐसे हमला किया जो पूरी दुनिया ने सुना और देखा। यह हमला सिर्फ मिसाइलों का नहीं बल्कि सैनिकों की बहादुरी का संदेश था।
Read Also: Jharkhand News: सीआरपीएफ जवान की दर्दनाक मौत.. एक की हालत गंभीर, इस हादसे का हुए शिकार
Rajnath Singh on Operation Sindoor: आपको बता दें कि, ऑपरेशन सिंदूर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 7 मई को हुए आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया था, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी।
#WATCH | Gujarat: At Bhuj Air Force Station, Defence Minister Rajnath Singh says, “The entire world has seen how you destroyed nine terrorist camps located on the soil of Pakistan. In the action taken later, several of their air bases were destroyed. During #OperationSindoor,… pic.twitter.com/Ous0ybdG1Y
— ANI (@ANI) May 16, 2025
#WATCH | Gujarat: Defence Minister Rajnath Singh arrives in Bhuj. He will interact with Air Warriors at Bhuj Air Force Station. Air Force chief Air Chief Marshal AP Singh has also arrived here with him. pic.twitter.com/wTNQL5i0yK
— ANI (@ANI) May 16, 2025