राज्यसभा महासचिव को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया

राज्यसभा महासचिव को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया

  •  
  • Publish Date - July 25, 2025 / 11:37 AM IST,
    Updated On - July 25, 2025 / 11:37 AM IST

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा के महासचिव पी सी मोदी को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया।

जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके कारण यह चुनाव कराना आवश्यक है।

निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि कानून एवं न्याय मंत्रालय से परामर्श करके और राज्यसभा के उपसभापति की सहमति के बाद उसने 2025 के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए पी सी मोदी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।

निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दौरान संयुक्त सचिव, राज्यसभा सचिवालय गरिमा जैन और राज्यसभा सचिवालय निदेशक विजय कुमार को भी सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।

भाषा गोला अमित

अमित