रामचरण करेंगे “पुष्पा” फिल्म के निर्देशक सुकुमार के साथ फिल्म

रामचरण करेंगे “पुष्पा” फिल्म के निर्देशक सुकुमार के साथ फिल्म

  •  
  • Publish Date - March 25, 2024 / 06:39 PM IST,
    Updated On - March 25, 2024 / 06:39 PM IST

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) “आरआरआर” से चर्चित अभिनेता राम चरण और “पुष्पा: द राइज” के निर्देशक सुकुमार ने साथ में एक फिल्म करने को लेकर सहमति जताई है। निर्माताओं ने सोमवार को यह घोषणा की।

चरण की इस 17वीं फिल्म के निर्माता मितरी मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स होंगे।

मितरी मूवी मेकर्स ने होली के अवसर पर अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पेज पर यह खबर साझा की।

प्रोडक्शन हाउस ने लिखा, “एक शानदार फिल्म के लिए बड़ी हस्तियां एक साथ आई हैं। दुनियाभर में चहेते राम चरण, बेजोड़ निर्देशक सुकुमार, मितरी मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग भारतीय सिनेमा में एक बेमिसाल फिल्म के लिए तैयार हैं।”

चरण और सुकुमार की 2018 में आई फिल्म “रंगस्थलम” के बाद यह दूसरी फिल्म होगी।

भाषा

जोहेब पवनेश

पवनेश