Love Couple Suicide News: बीवी गई थी मायके.. इधर पति ने प्रेमिका के साथ उठाया ये खौफनाक कदम, एक-दूसरे से लिपटी थी लाशें..

Ramdurga Love Couple Suicide News: रायचूर जिले के जकेरू तांडा गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने पैसों के लालच में अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। हालाँकि पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Love Couple Suicide News: बीवी गई थी मायके.. इधर पति ने प्रेमिका के साथ उठाया ये खौफनाक कदम, एक-दूसरे से लिपटी थी लाशें..

Ramdurga Love Couple Suicide News || Image- Hate Detector File

Modified Date: January 29, 2026 / 10:37 am IST
Published Date: January 29, 2026 10:32 am IST
HIGHLIGHTS
  • कर्नाटक में सुसाइड और हत्या के दो मामले
  • रामदुर्ग में कपल ने नदी में लगाईं छलांग
  • रायचूर में बेटे ने की माँ की हत्या

बेंगलुरु: कर्नाटक राज्य के रामदुर्ग पुलिस स्टेशन के इलाके में बुधवार सुबह एक शादीशुदा युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ मालप्रभा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि यह घटना उसके परिवार द्वारा उसकी दूसरी शादी का विरोध करने के बाद हुई। (Ramdurga Love Couple Suicide News) आत्महत्या करने वालों की पहचान जगदीश यल्लप्पा कावलेकर (27) और गंगम्मा पावडेप्पा त्यापी (26) के तौर पर हुई है। दोनों रामदुर्ग के मल्लापुर गांव के रहने वाले थे।

दूसरी शादी करना चाहता था जगदीश

पुलिस के अनुसार, जगदीश की पत्नी अपनी पहली डिलीवरी के लिए बोचबल गांव में अपने मायके गई हुई थी। इस दौरान परिवार में जगदीश की दूसरी शादी को लेकर चर्चा शुरू हो गई। जब परिवार वालों ने जोर दिया कि इस मुद्दे पर पत्नी के लौटने के बाद ही बात की जाए, तो विरोध और बढ़ गया। इस विवाद के बाद घर में तनाव पैदा हो गया। नाराजगी के बाद प्रेमी जगदीश और प्रेमिका गंगम्मा सोमवार को अपने घरों से निकल गए।

एक-दुसरे से लिपटी थी लाशें

पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह मालप्रभा नदी में उनके शव मिले। सूचना मिलने पर, रामदुर्ग पुलिस मौके पर पहुंची और नदी से शवों को बाहर निकाला। (Ramdurga Love Couple Suicide News) पुलिस ने बताया कि शव एक-दूसरे को गले लगाए हुए मिले। रामदुर्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है, और आगे की जांच जारी है।

बेटे ने की माँ की हत्या

रायचूर जिले के जकेरू तांडा गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने पैसों के लालच में अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। हालाँकि पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक, मृत महिला की पहचान 45 वर्षीय संधवा के रूप में हुई है। संधवा के चार बेटियां और दो बेटे थे। चारों बेटियों और एक बेटे की शादी हो चुकी थी. उनका छोटा बेटा संतोष गांव में ही रहता था और जेसीबी ऑपरेटर के तौर पर काम करता था। संधवा उसी छोटे बेटे के साथ रहकर अपना जीवन चला रही थी।
वहीं, संधवा का बड़ा बेटा कुमार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बेंगलुरु में रहता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि कुमार को शराब पीने की गंभीर लत थी और नशे की हालत में घरवालों से झगड़ा करना उसकी आदत बन चुकी थी।

कुछ दिन पहले ही कुमार बेंगलुरु से जकेरू तांडा गांव आया था। गांव पहुंचते ही उसने अपनी मां से पैसों को लेकर विवाद शुरू कर दिया. यह झगड़ा 26 जनवरी की शाम खौफनाक रूप ले बैठा। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, कुमार ने गुस्से में आकर अपनी मां संधवा को घर के भीतर घसीटना शुरू किया और बेरहमी से पीटने लगा। (Ramdurga Love Couple Suicide News) इसके बाद उसने मां का सिर दीवार में दे मारा, जिससे संधवा गंभीर रूप से घायल हो गई और खून से लथपथ होकर बेहोश हो गई।

हैरानी की बात यह है कि मां के बेहोश होकर गिरने के बाद भी आरोपी का गुस्सा शांत नहीं हुआ। कुमार ने पास में पड़ा एक भारी पत्थर उठाया और अपनी मां पर दे मारा। पत्थर लगते ही संधवा की मौके पर ही मौत हो गई। यह मंजर देखकर गांव के लोग सन्न रह गए।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह अपनी मां से दो लाख रुपये मांग रहा था। संधवा ने साफ कहा था कि उसके पास इतने पैसे नहीं हैं, क्योंकि वह छोटे बेटे संतोष की शादी के लिए रकम बचाकर रख रही थी। मां के इनकार से कुमार आग-बबूला हो गया और उसने हत्या जैसा जघन्य कदम उठा लिया। जांच में यह भी सामने आया है कि इससे पहले भी कुमार ने मां पर जमीन बेचने का दबाव बनाया था और हिस्सा देने की धमकी दी थी।

बस में लगी भीषण आग, कोई जनहानि नहीं

होसानगर से बेंगलुरु जा रही एक यात्री बस में आग लगने की घटना सामने आई है। इस हादसे में बस में सवार 10 यात्री घायल हो गए, जबकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के समय बस में कुल 36 यात्री सवार थे। अचानक बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। चालक और यात्रियों की सूझबूझ से सभी को समय रहते बस से बाहर निकाल लिया गया।

घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें:-


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown