रानी मुखर्जी पीढ़ियों तक याद रखी जाने वाली अभिनेत्री हैं: रणबीर कपूर

Ads

रानी मुखर्जी पीढ़ियों तक याद रखी जाने वाली अभिनेत्री हैं: रणबीर कपूर

  •  
  • Publish Date - January 27, 2026 / 03:36 PM IST,
    Updated On - January 27, 2026 / 03:36 PM IST

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि उन्हें हमेशा से लगता रहा है कि रानी मुखर्जी भारत की महानतम अभिनेत्रियों में से एक हैं और अपने काम के जरिये उन्होंने सिनेमा जगत में कीर्तिमान गढ़े हैं।

रणबीर ने “सांवरिया” फिल्म में सह-कलाकार रहीं रानी के बारे में विस्तारपूर्वक बात की, जिन्होंने हाल में फिल्म जगत में 30 साल पूरे किए हैं।

साल 1996 में अपने पदार्पण के बाद रानी “कुछ कुछ होता है”, “हम तुम” और “मर्दानी” जैसी अनेक फिल्मों में अभिनय के जलवे बिखेर चुकी हैं।

रणबीर ने एक बयान में कहा, “रानी मेरी पहली फिल्म ‘सांवरिया’ में सह-कलाकार थीं और वही पहली इंसान थीं जिन्होंने मुझसे कहा था कि अगर मैं मेहनत करूं, तो बहुत आगे जाऊंगा। उस बातचीत को मैं कभी नहीं भूल सकता क्योंकि उस समय उन्होंने मुझमें बहुत आत्मविश्वास जगाया। मैंने उन्हें एक इंसान के तौर पर भी क़रीब से देखा है, उनके काम को भी नजदीक से देखा है और उनकी शालीनता, आकर्षण व प्रतिभा से बेहद प्रभावित हुआ हूं।”

अभिनेता ने कहा कि फिल्मों के चुनाव को लेकर रानी के रुख ने पर्दे पर महिलाओं को दर्शाने के तरीके को आकार दिया है।

उन्होंने कहा, “पूरी इंडस्ट्री का एक साथ रानी की 30 साल की ऐतिहासिक विरासत का जश्न मनाना वाकई अद्भुत है। मुझे हमेशा लगा है कि रानी पीढ़ियों तक याद रखी जाने वाली कलाकार हैं। वह भारत की सबसे महान अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने अपने काम से हमारी इंडस्ट्री को परिभाषित किया है। फिल्मों और भूमिकाओं के चयन को लेकर उनके रुख ने आज स्क्रीन पर महिलाओं की प्रस्तुति को दिशा दी है।”

रानी मुखर्जी जल्द ही फिल्म “मर्दानी 3” में अभिनय करती नजर आएंगी, जो 30 जनवरी को रिलीज होगी।

फिल्म का निर्देशन अभिराज मिनावाला ने किया है और निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं।

भाषा जोहेब वैभव

वैभव