शिरडी(महाराष्ट्र), 18 मई (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को शिरडी के साईबाबा मंदिर में दर्शन किए।
विश्व संवाद केंद्र भारत की एक विज्ञप्ति के अनुसार, वह साईबाबा के जीवन से जुड़े द्वारकामाई, समाधि मंदिर और गुरुस्थान जैसे कई महत्वपूर्ण स्थानों पर भी गए।
उन्होंने मंदिर में साईबाबा की पूजा-अर्चना की।
भागवत को श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट ने सम्मानित किया। उन्हें साईबाबा की प्रतिमा और साई चरित्र की एक प्रति भेंट की गई।
भाषा सुभाष संतोष
संतोष