Bank Holidays In February : RBI ने जारी की बैंक हॉलिडे की लिस्ट, जानें इस माह कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

Bank Holidays In February : RBI ने जारी की बैंक हॉलिडे की लिस्ट, जानें इस माह कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

  •  
  • Publish Date - February 20, 2025 / 07:22 PM IST,
    Updated On - February 20, 2025 / 07:22 PM IST

Bank Holidays In February/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • 28 फरवरी से पहले RBI ने जारी की बैंक हॉलिडे लिस्ट
  • 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर देश के कुछ शहरों में बैंकों की रहेगी छुट्टी
  • तिब्बती नववर्ष में कुछ शहरों में बैंकों की रहेगी छुट्टी

नई दिल्ली। Bank Holidays In February : फरवरी का महीना अब से कुछ दिनों में खत्म होने वाला है। वहीं हर महीने RBI की और से तीज त्योहारों को देखते हुए बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है। इस बार भी 28 फरवरी से पहले RBI ने बैंक हॉलिडे का ऐलान कर दिया है। ऐसे में 28 फरवरी से पहले ये जान लें किस दिन किस राज्य में बैंक बंद रहेंगे और किस दिन खुले रहेंगे।

Read More: HFCL Share Price: निवेशकों को मालामाल करेगा ये शेयर, कंपनी का ऑर्डरबुक बहुत जबरदस्त, खरीदने की लगी लूट

भारतीय स्टेट बैंक के आदेश अनुसार महीने के दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को बैंकों की छुट्टी रहेगी, जो देशभर के सभी बैंकों के लिए लागू है। 28 फरवरी से पहले 22 और 23 फरवरी को बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, 22 फरवरी, शनिवार को महीने का चौथा शनिवार है और सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी। जबकि, 23 फरवरी को रविवार होने के कारण बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।

Read More: Letter Written In Blood: बीजेपी नेत्री ने सीएम योगी को खून से लिखा पत्र, सुरक्षा को लेकर की ये खास अपील, देखें वीडियो

Bank Holidays In February : दरअसल, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर देश के कुछ शहरों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 28 फरवरी, शनिवार को बैंकों की छुट्टी रहेगी। लोसर के अवसर पर 28 फरवरी को सिक्किम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

 

22 फरवरी (शनिवार): चौथा शनिवार – (सभी राज्यों में बैंक बंद)

23 फरवरी (रविवार): साप्ताहिक अवकाश – (सभी राज्यों में बैंक बंद)

26 फरवरी (बुधवार): महाशिवरात्रि – (कई राज्यों में बैंक बंद)

28 फरवरी (शुक्रवार): लोसर (तिब्बती नववर्ष) – कुछ क्षेत्रों में अवकाश