नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने लालकिला क्षेत्र विस्फोट के सिलसिले में जम्मू कश्मीर के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो आत्मघाती उमर-उन-नबी का करीबी सहयोगी है। इस गिरफ्तारी के साथ ही इस ‘‘सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल’’ में अब तक गिरफ्तार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एजेंसी ने एक बयान में कहा कि आरोपी यासिर अहमद डार जम्मू कश्मीर के शोपियां का रहने वाला है। इसमें कहा गया है कि उसे दिल्ली से पकड़ा गया और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के संबंधित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया।
एनआईए के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘इस मामले में गिरफ्तार किया गया नौवां व्यक्ति यासिर अहमद डार श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) के शोपियां का रहने वाला है। उसे एनआईए ने नयी दिल्ली से पकड़ा और गिरफ्तार किया…।’’
एजेंसी के अनुसार, जांच में पता चला है कि 10 नवंबर को दिल्ली के ऐतिहासिक लालकिले के पास हुए कार बम विस्फोट की साजिश में डार की सक्रिय भूमिका थी।
एनआईए ने बताया कि डार ने 10 नवंबर को हुए उस धमाके की साजिश में कथित तौर पर सक्रिय भूमिका निभायी थी और ‘‘आत्मघाती अभियानों’’ को अंजाम देने की कथित तौर पर शपथ ली थी। इस विस्फोट में में 15 लोगों की मृत्यु हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।
जांचकर्ताओं ने बताया कि डार इस मामले में अन्य आरोपियों के साथ नजदीकी संपर्क में था, जिनमें उमर-उन-नबी (आत्मघाती) और मुख्य साजिशकर्ता मुफ्ती इरफान शामिल है।
एनआईए ने कहा कि वह आतंकी हमले के पीछे की पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए केंद्र और राज्य के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है।
इस महीने की शुरुआत में, एनआईए ने जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश में कई आरोपियों और संदिग्धों के ठिकानों पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया था और डिजिटल उपकरण और अन्य सामग्री जब्त की थी।
इससे पहले मुख्य आरोपी डॉ. मुजम्मिल शकील गनई और डॉ. शाहीन सईद के अल फलाह विश्वविद्यालय परिसर और हरियाणा के फरीदाबाद में अन्य स्थानों पर भी इसी तरह की तलाशी ली गई थी।
एनआईए ने जांच अपने हाथ में लेने के बाद चार चिकित्सकों- डॉ. मुजम्मिल गनई, डॉ. अदील राथर, डॉ. शाहीन सईद और डॉ. बिलाल नसीर मल्ला – और मौलवी इरफान सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।
दो अन्य, आमिर राशिद अली और जसिर बिलाल वानी उर्फ दानिश को भी गिरफ्तार किया गया है। अली पर आरोप है कि उसने अपने नाम पर कार खरीदी थी, जिसमें बाद में अमोनियम नाइट्रेट सहित विस्फोटक भरकर लालकिले के पास विस्फोट किया गया।
एजेंसी ने 26 नवंबर को फरीदाबाद के धौज निवासी सोयब को भी उमर-उन-नबी को विस्फोट से पहले रसद सहायता प्रदान करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
उमर-उन-नबी विस्फोटक से भरी आई20 कार चला रहा था, जिसमें 10 नवंबर को लालकिले के बाहर विस्फोट हुआ था।
भाषा अमित पवनेश
पवनेश