दिल्ली की अदालतों में लाल किला विस्फोट, नेशनल हेराल्ड, आईआरसीटीसी ‘घोटाले’ के मामले प्रमुख रहे

दिल्ली की अदालतों में लाल किला विस्फोट, नेशनल हेराल्ड, आईआरसीटीसी 'घोटाले' के मामले प्रमुख रहे

  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 11:51 AM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 11:51 AM IST

(सक्षम कालिया, मैडोना बर्मन और मनीष राज)

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) दिल्ली की अदालतों में इस वर्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव जैसे दिग्गज नेताओं से जुड़े मामलों की गूंज रही। इसके अलावा अदालतों में मुंबई आतंकवादी हमले और लाल किला विस्फोट मामलों में भी सुनवाई हुई।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले से संबंधित मामला, अगस्ता वेस्टलैंड मामला, 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार की दोषसिद्धि और कथित छेड़छाड़ मामले में स्वयंभू धर्मगुरु चैतन्यानंद सरस्वती के मुकदमे की कार्यवाही ने भी सुर्खियां बटोरीं।

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ कथित धनशोधन के आरोपपत्र का संज्ञान लेने से दिल्ली की एक अदालत द्वारा इनकार किए जाने ने प्रवर्तन निदेशालय को असहज स्थिति में डाल दिया।

अदालत ने कहा था कि ईडी ने 2021 में प्राथमिकी दर्ज करके धनशोधन रोकथाम अधिनियम के प्रारूप को पूरी तरह उलट दिया।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी, उनके बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव और 11 अन्य लोगों के खिलाफ कथित आरसीआईडीसी घोटाला मामले में धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप तय किए गए।

अदालत ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि इस मामले में भूमि और शेयरों के लेन-देन ‘संभवतः रांची और पुरी में रेलवे होटलों में निजी भागीदारी को बढ़ावा देने की आड़ में भाई-भतीजावाद पूंजीवाद का एक उदाहरण’ थे।

एक और मामला जिसने सुर्खियां बटोरीं, वह 26/11 मुंबई हमले का मामला था जिसमें हमलों के मुख्य साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाऊद गिलानी के करीबी सहयोगी तहव्वुर राणा को भारत लाया गया था।

नवंबर में एक भयावह घटना हुई जिसने पूरे देश को झकझोर दिया। 10 नवंबर को लाल किले के बाहर उमर-उन-नबी नामक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी कार में विस्फोट किया जिसमें 15 लोग मारे गए।

रेखा गुप्ता पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हुए हमले के मामले में अदालत ने राजेशभाई खिमजीभाई और उनके मित्र तहसीन रजा रफीउल्लाह शेख के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई आरोप तय करके मुकदमे की कार्यवाही शुरू करने का मार्ग प्रशस्त किया है।

गुप्ता पर 20 अगस्त को सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित उनके कैंप कार्यालय में आयोजित ‘जन सुनवाई’ कार्यक्रम के दौरान हमला हुआ था।

यहां की एक अदालत ने पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने कहा कि उनकी वृद्धावस्था और बीमारी को देखते हुए मृत्युदंड के बजाय कम सजा देना उचित था।

अदालत ने एक नवंबर, 1984 को जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की हत्या के मामले में यह फैसला सुनाया।

अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में, अदालत ने ईडी द्वारा दायर धनशोधन मामले में कथित बिचौलिए क्रिश्चियन जेम्स मिशेल को हिरासत से रिहा करने का आदेश दिया। बाद में, अदालत ने घोटाले से संबंधित सीबीआई मामले में मिशेल की जमानत की शर्तों में भी संशोधन किया।

स्वयंभू धर्मगुरु सरस्वती जिन पर यहां एक निजी प्रबंधन संस्थान में 17 महिला छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप है, को पहले पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया और फिर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

नवंबर में, एक अदालत ने जेल में बंद लोकसभा सदस्य इंजीनियर रशीद को संसद के शीतकालीन सत्र में भाग लेने की अनुमति दी। उन्हें संसद के मानसून सत्र में भाग लेने के लिए 24 जुलाई से 4 अगस्त के बीच पैरोल पर भी रिहा किया गया था।

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा