4 people brutally murdered in Howrah : हावड़ा – पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले से एक सनसनखेज दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां बुधवार की रात पुराने विवाद को लेकर एक ही परिवार के 4 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जिसमें दो महिलाएं, एक किशोरी और नाबालिग शामिल है। इस जघन्य हत्याकांड के बाद पूरे ईलाके में सनसनी फैल गई। यह पूरा मामला पारिवारिक विवाद का बताया जा रहा है जहां एक भाई ने अपने भाई सहित अन्य सदस्यों की हत्या कर दी। यह हत्याकांड को जिसने भी देखा वह सन्न रह गया। ये वारदात हावड़ा के एमसी घोष लेन पर घटित हुई है। इस हत्या के पीछे एक दंपत्ति का हाथ बताया जा रहा है। हालांकि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस न उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
4 people brutally murdered in Howrah : जानकारी अनुसार परिवार में दोनों भाईयों की पत्नियों का आपस में विवाद हो रहा था जिसके बाद इस विवाद में दोनों भाई भी शामिल हो गए और आपस में विवाद करने लगे। देखते-देखते देवरानी और जेठानी के बीच मारपीट हुई। दोनों भाईयों के विवाद में बीच बचाव करने आई मां को आरोपी भाई ने धक्का दे दिया और उसके बाद आरोपी भाई के सिर पर खून सवार हो गया और देखते-देखते उसने परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी। पुलिस अपनी जाचं में इस बता रही है कि यह विवाद घर की संपत्ति को लेकर हो रहा था। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।