न्यूजीलैंड में शांतिपूर्ण सिख नगर कीर्तन में बार-बार व्यवधान की घटनाएं चिंताजनक: सुखबीर बादल

न्यूजीलैंड में शांतिपूर्ण सिख नगर कीर्तन में बार-बार व्यवधान की घटनाएं चिंताजनक: सुखबीर बादल

  •  
  • Publish Date - January 11, 2026 / 10:17 PM IST,
    Updated On - January 11, 2026 / 10:17 PM IST

चंडीगढ़, 11 जनवरी (भाषा) शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को कहा कि न्यूजीलैंड में शांतिपूर्ण सिख नगर कीर्तन में कथित तौर पर बार-बार व्यवधान उत्पन्न किया जाना ‘गहरी चिंता का विषय’ हैं और उन्होंने केंद्र से इस मामले को न्यूजीलैंड के साथ उठाने का आग्रह किया।

बादल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘न्यूजीलैंड में शांतिपूर्ण सिख नगर कीर्तनों में बार-बार व्यवधान उत्पन्न किया जाना (जिनमें आज तौरंगा में हुई नवीनतम घटना भी शामिल है) बेहद चिंताजनक हैं।’

हालिया घटना से पहले, पिछले माह बादल ने केंद्र से आग्रह किया था कि वह दक्षिण ऑकलैंड में स्थानीय प्रदर्शनकारियों द्वारा एक शांतिपूर्ण नगर कीर्तन जुलूस में ‘व्यवधान’ उत्पन्न करने के मुद्दे को न्यूजीलैंड सरकार के साथ उठाए।

रविवार को ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में बादल ने कहा, ‘नगर कीर्तन पवित्र धार्मिक जुलूस हैं जो शांति, एकता और सामुदायिक सेवा को बढ़ावा देते हैं। हमेशा ‘सरबत दा भला’ (सभी के कल्याण) के लिए प्रार्थना करने वाले सिख समुदाय ने ऐसे संवेदनशील क्षणों में अनुकरणीय संयम दिखाया है।’

उन्होंने कहा, ‘बार-बार होने वाली इन घटनाओं से व्यथित होकर मैं माननीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से आग्रह करता हूं कि वह विदेश में सिखों की धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए इस मामले को न्यूजीलैंड सरकार के साथ कूटनीतिक रूप से तत्काल उठाएं। धार्मिक अभिव्यक्ति सभी के लिए सुरक्षित होनी चाहिए। शिरोमणि अकाली दल प्रवासी सिखों के साथ खड़ा है।’

इससे पहले दक्षिण ऑकलैंड में नगर कीर्तन जुलूस में व्यवधान का जिक्र करते हुए बादल ने कहा था कि इस तरह की धमकियां धार्मिक स्वतंत्रता और सार्वभौमिक भाईचारे की भावना के लिए खतरा हैं।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश