Father caught daughter with boyfriend, image source: Medium
Gorakhpur news: गोरखपुर में एक नाबालिग छात्रा फैमिली को खाने में नींद की टेबलेट खिलाकर आधी रात को बॉयफ्रेंड के पास चली जाती थी। (Father caught daughter with boyfriend) पिता को शक होने पर 22 वर्ष की आयु वाले बॉयफ्रेंड के घर में लड़की के पिता ने पीछा कर रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया।
दरअसल, UP के गोरखपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कक्षा 8 में पढ़ने वाली 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा पर आरोप है कि वह अपने घरवालों के खाने में नींद की गोली मिलाकर रात में प्रेमी से मिलने जाया करती थी। मामले का खुलासा तब हुआ जब पिता ने बेटी को प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया।
मिली जानकारी के अनुसार छात्रा के पिता मुंबई में पेंट-पॉलिश का काम करते हैं, जबकि नाबालिग अपनी मां और वृद्ध दादी के साथ गांव में रहती थी। करीब एक महीने पहले पिता मुंबई से घर लौटे थे। (Father caught daughter with boyfriend) इस दौरान उन्हें बेटी के व्यवहार पर शक हुआ, क्योंकि वह रोजाना भोजन जल्दी कराने पर जोर देती थी।
संदेह के चलते एक दिन पिता ने खाना न खाकर छुपा दिया और सोने का नाटक किया। रात करीब 11:30 बजे बेटी चुपचाप घर से निकली और लगभग 200 मीटर दूर रहने वाले 22 वर्षीय पड़ोसी युवक के घर पहुंच गई। (Father caught daughter with boyfriend)पिता ने पीछा कर दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
आरोप है कि युवक ने पिता के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर उन्हें वहां से भगा दिया।(Father caught daughter with boyfriend) बाद में घर लौटकर जब पिता ने सख्ती से पूछताछ की तो छात्रा ने बताया कि वह पिछले एक साल से प्रेमी के संपर्क में थी। युवक ने उसे मोबाइल फोन और नींद की गोलियां उपलब्ध कराई थीं, जिनका इस्तेमाल वह मां और दादी को सुलाने के लिए करती थी।
मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों ने स्थानीय थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दी है। (Father caught daughter with boyfriend)पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। चूंकि मामला नाबालिग से जुड़ा है, इसलिए POCSO एक्ट सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।