X Bans Pornographic Content
X bans pornographic content: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) ने अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। (X bans pornographic content) दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने भारत सरकार के निर्देशों के बाद न सिर्फ गलती स्वीकार की है, बल्कि देश के कानूनों का पालन करने का भरोसा भी दिलाया है।
सूत्रों के मुताबिक, @XCorpIndia ने अब तक करीब 3,500 आपत्तिजनक पोस्ट ब्लॉक कर दी हैं, जबकि 600 अकाउंट्स को स्थायी रूप से डिलीट किया गया है। (X bans pornographic content) यह कार्रवाई केंद्र सरकार की ओर से संज्ञान लिए जाने के बाद की गई है। सरकार ने X पर प्रसारित हो रहे अश्लील कंटेंट को लेकर कड़ा रुख अपनाया था।
दरअसल, बीते कुछ दिनों से X पर Grok AI की मदद से आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट जनरेट किए जाने को लेकर विवाद चल रहा था। कई यूजर्स और संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने X को ऐसे कंटेंट को चिन्हित कर हटाने के निर्देश दिए थे।
बताया जा रहा है कि मंत्रालय की कार्रवाई के करीब एक हफ्ते बाद X ने यह सख्त कदम उठाया है। प्लेटफॉर्म ने साफ किया है कि आगे से आपत्तिजनक कंटेंट को किसी भी सूरत में अनुमति नहीं दी जाएगी और सभी सरकारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
आपको बता दें कि @grokके इस फैसले को भारत में सोशल मीडिया सुरक्षा और डिजिटल नियमों के पालन की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।