Governor R.N. Ravi Viral Video || Image- The Hindu File
Governor R.N. Ravi Viral Video: चेन्नई: तमिलनाडु के एक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मंच पर राज्यपाल का अपमान किये जाने का मामला सामने आया है। पीएचडी की छात्रा, जोकि सत्ताधारी दल डीएमके के एक नेता की पत्नी भी है, उन्होंने राज्यपाल के हाथों पीएचडी की डिग्री नहीं ली और आगे बढ़ गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया अपर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल बुधवार को तमिलनाडु के मनोन्मणियम सुंदरनार विश्वविद्यालय में 32वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह में राज्य के राज्यपाल आर. एन. रवि भी छात्र-छात्राओं को डिग्री सौंपने मंच पर मौजूद थे। सभी बारी-बारी राज्यपाल के हाथों अपनी डिग्री ले रहे थे लेकिन इसी दौरान पीएचडी की छात्रा जीन जोसेफ भी मंच पर आई। लेकिन वह राज्यपाल के पास रुकने के बजाये आगे बढ़ गई। उन्होंने आग बढ़कर डिग्री विश्वविद्यालय के कुलपति एन. चंद्रशेखर से ली।
Ph.D. scholar Jean Joseph refuses to receive her degree from #TamilNadu Governor #RNRavi during the 32nd convocation of Manonmaniam Sundaranar University held on Wednesday. Instead, she received the degree from Vice Chancellor N. Chandrasekar.
“As the Governor is working against… pic.twitter.com/aG2YzOdCPL
— The Hindu (@the_hindu) August 13, 2025
Governor R.N. Ravi Viral Video: गौरतलब है कि, तमिलनाडु में लम्बे वक़्त से सरकार और राजभवन के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। सरकार की ओर से राज्यपाल पर सरकार का सहयोग नहीं करने का दावा किया जाता रहा है। स्टालिन सरकार के कई मंत्री कह चुके है कि, वह अपने क्षेत्राधिकार से आगे बढ़कर सरकार के कामकाज में बाधा पैदा करते है और जरूरी बिलों को मंजूरी देने में भी देर करते है।
एक मीडिया रिपोर्ट में इस घटना के बाद शोधार्थी जीन जोसेफ की पत्नी की प्रतिक्रिया प्रकाशित की गई है। इस बातचीत में जीन जोसेफ ने मीडिया को बताया है कि, ‘आर. एन. रवि तमिलनाडु और यहां के लोगों के खिलाफ हैं। उन्होंने तमिल लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया है। मैं उनसे अपनी डिग्री लेना चाहती थी।’