नई दिल्लीः भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक को लेकर देशभर में जश्न का माहौल रहा। पीएम मोदी समेत पूरे देश ने एक सुर में सेना के शौर्य की जमकर तारीफ की छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी भारतीय सेना के जज्बे को सराहा तो AIMIM चीफ ओवैसी ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद बुधवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले। सेना के कामयाब ऑपरेशन की जानकारी दी। PM मोदी ने खुद ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पल-पल की अपडेट ली थी और रातभर वॉर रूप में डटे रहे थे। सेना के पराक्रम और ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी को लेकर देशभर में जश्न का माहौल है। वहीं इस पर सियासी प्रतिक्रिया भी लगातार सामने आ रही है। पहगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ मुखर रहे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक पब्लिक मीटिंग के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
पहलगाम आतंकी हमले से सबसे ज्यादा नुकसान जम्मू-कश्मीर के पर्यटन उद्योग को हुआ है.. सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी ऑपरेशन की तारीफ की.. वहीं कांग्रेस ने भी बोली कि वो सेना का मनोबल कमजोर नहीं होने देगी। ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी को लेकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीएम ने भी सेना का पीठ थपथपाई। पहगाम में आतंकियों ने जिस तरह से धर्म पूछकर चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया उसके खिलाफ देश आग बबूला था। सरकार और सेना के दृढ़ संकल्प ने ये सुनिश्चित किया कि पीड़ितों के जख्म पर मरहम लगे। आतंकियों और उनके आकाओं तक मैसेज पहुंचे कि भारत को अगर झेड़ा तो वो बदला लेकर रहेगा और चुन-चुनकर आतंकियों को निशाना बनाएगा।