Rishabh pant accident latest update
Rishabh Pant Accident: भारत के जाने माने क्रिकेटर ऋशभ पंत के एक्सीडेंट की खबर दुनिया भर के मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताई जा चुकी है। लेकिन हम आपको कुछ नया जो शायद किसी ने बताया हो वो बताने जा रहे हैं। दरशल ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद ने खुद कार की विंड तोड़ कर बाहर आए थे। साथ ही साथ उन्होने एक बस ड्राइवर से बात की थी। जिसने उनकी जान बचाई थी।
दरशल बीती रात भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट का शिकार हुए हैं। इस हादसे में वह बाल-बाल बच गए हैं। इस एक्सीडेंट के बाद सबसे पहले एक बस ड्राइवर सुशील कुमार पंत के पास पहुंचे थे। उन्होंने ही पंत को संभाला और एम्बुलेंस को बुलाकर पंत को अस्पताल भिजवाया। सुशील ने बताया कि पंत खून से लथपथ थे और उन्होंने ही बताया था कि वो क्रिकेटर ऋषभ पंत हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ पंत अपनी मर्सिडीज कार खुद चलाकर होम टाउन रूड़की जा रहे थे। इसी दौरान झपकी आई और उनकी कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। पंत ने खुद बताया कि वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए। इसके बाद कार में भीषण आग लग गई थी।