Road Accident Latest News: दूल्हा समेत 6 की दर्दनाक मौत.. खरीदारी कर लौट रहा परिवार भीषण सड़क हादसे का शिकार.. मातम में बदला जश्न
मरने वालों में दो नाबालिग बच्चे, दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। ये सभी आपस में रिश्तेदार थे। (Road accident me doolhe ki maut) पुलिस ने बताया कि हादसे में दूल्हे फिरोज बाशा (30) की भी मौत हो गई जबकि कार चला रहा व्यक्ति बच गया है।
Road accident me doolhe ki maut Ananatpur Latest Road Accident News
अनंतपुर: आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया हैं। यहाँ के बुचापल्ली के पास एक कार सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके अपर ही कर में सवार छह लोगों ने दम तोड़ दिया। (Road accident me doolhe ki maut) मरने वालों में एक दूल्हा भी शामिल है। सभी शादी की खरीदारी करने हैदराबाद गए हुए थे। लौटने के दौरान उनकी कार सड़क हादसे का शिकार हो गई।
Ananatpur Latest Road Accident News
गूंटाकल्लू पुलिस ने बताया कि अनंतपुर से सात लोग शादी समारोह के लिए खरीददारी करने के लिए एक गाड़ी से हैदराबाद गये थे। खरीददारी के बाद जब वे वापस लौट रहे थे, तभी गूटी के पास बुचापल्ली में ये हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि ‘‘कार के चालक को झपकी आ गई। इसके बाद गाड़ी डिवाइडर पार करती हुई सड़क के दूसरी तरफ चली गई। इसी बीच एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।’’
मरने वालों में दो नाबालिग बच्चे, दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। ये सभी आपस में रिश्तेदार थे। (Road accident me doolhe ki maut) पुलिस ने बताया कि हादसे में दूल्हे फिरोज बाशा (30) की भी मौत हो गई जबकि कार चला रहा व्यक्ति बच गया है।

Facebook



