Road Safety World Series 2022 India vs Australia first semi-final match
Road Safety World Series 2022: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड्स का सामना भारतीय लीजेंड्स से हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया टीम बैटिंग कर रही है। फिलहाल बारिश के चलते मैच रुक गया है। मैदान पर कवर लगाए गए हैं। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला हो रहा है।
बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के अंक तालिका में 14 प्वाइंट के साथ भारतीय टीम ने तीसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी सचिन तेंदुलकर कर रहे हैं। वहीं इस लीग में ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड्स की कमान शेन वाटसन के हाथों में है।
यह भी पढ़ें : चार ऐसे भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने अपनी ही फैंस के साथ लिए सात फेरे, लिस्ट में शामिल है ये दिग्गज खिलाड़ी
इंडिया लीजेंड्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), नमन ओझा, सुरेश रैना, युसूफ पठान, युवराज सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, आर पवार, राहुल शर्मा।
ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शेन वॉटसन (कप्तान), एलेक्स डूलन, बेन डंक, कैलम फर्ग्यूसन, नाथन रियरडन, ब्रैड हैडिन, ब्रैड हॉज, जेसन क्रेजा, चाड सेयर्स, डिर्क नानेस, ब्राइस मैकगेन।