नई दिल्ली । नागपुर में आयोजित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में कप्तान शर्मा ने धाकड़ पारी खेली। लंबे समय बाद फैंस को हिट मैन का रौद्र रुप देखने को मिला। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने महज 20 गेंद में 46 रन जड़ दिए। जिसके चलते टीम इंडिया ने 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया। बारिश के चलते मैच 8-8 ओवर का हुआ। टॉस हारकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पुनर्निधारित आठ ओवरों में पांच विकेट पर 90 रन बनाए । ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू वेड ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। वहीं धाकड़ बल्लेबाज फिंच ने 31 रन जोड़े।
मैच जीतने के बाद मीडिया ने जब दिनेश कार्तिक से रोहित के परफॉमेंस के बारें में पूछा, तो कार्तिक ने ऐसा जवाब दिया। जिसे सुनकर रोहित शर्मा के फैंस खुशी से झूम उठेंगे। कार्तिक ने कहा “रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की। उस सतह पर विश्व स्तर के गेंदबाजों के खिलाफ एक नई गेंद पर उन शॉट्स को हिट करना आसान काम नहीं है। यह दर्शाता है कि रोहित शर्मा न केवल भारतीय क्रिकेट, बल्कि विश्व में एक खिलाड़ी के रूप में कितने बड़े हैं। उनकी क्षमता तेज गेंदबाजी खेलना किसी से पीछे नहीं है। यही बात उन्हें एक बल्लेबाज के रूप में खास बनाती है।” एक पारी में कम गेंदों के साथ फिनिशर के रूप में खेलने के लिए वह खुद को कैसे तैयार कर रहा है, इस पर कार्तिक ने कहा, “मैं इसके लिए अभ्यास कर रहा हूं। मैं आरसीबी के लिए ऐसा करके खुश था, मैं यहां ऐसा करके खुश हूं।
यह भी पढ़े : कार्यालय के बाद अब RSS कार्यकर्ता के आवास पर फेंका गया पेट्रोल बम, पुलिस महकमे में हड़कंप