आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 13 से ‘जयपुर प्रांत’ के प्रवास पर

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 13 से ‘जयपुर प्रांत’ के प्रवास पर

  •  
  • Publish Date - September 12, 2024 / 08:03 PM IST,
    Updated On - September 12, 2024 / 08:03 PM IST

जयपुर, 12 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ‘जयपुर प्रांत’ में प्रवास के क्रम में 13 सितंबर की शाम अलवर पहुंचेंगे। वह 17 सितंबर तक अलवर में रहेंगे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ‘जयपुर प्रांत’ के प्रांत संघचालक महेन्द्रसिंह मग्गो ने एक बयान में बताया कि डॉ. भागवत इस दौरान विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में सम्मिलित होंगे और दायित्ववान कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि भागवत 15 सितंबर की सुबह इंदिरा गांधी खेल मैदान में स्वयंसेवकों के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

मग्गो ने बताया कि 17 सितंबर को संघ प्रमुख अलवर से पावटा जाएंगे, जहां महामृत्युंजय महायज्ञ में सम्मिलित होंगे। इसी दिन शाम को वह पावटा से प्रस्थान करेंगे।

प्रांत संघचालक ने बताया कि ‘‘कार्यकर्ताओं के प्रबोधन और उनकी संभाल की दृष्टि से सरसंघचालक का देशभर में नियमित प्रवास होता है। इसी क्रम में जयपुर प्रांत का प्रवास है।’’

उन्होंने बताया कि भागवत इस प्रवास के दौरान 2025 में संघ के शताब्दी वर्ष में संगठन के कार्य विस्तार एवं समाज परिवर्तन के कार्यों को गति प्रदान करने और कार्यकर्ताओं का प्रबोधन जैसे विषयों पर भी चर्चा करेंगे।

भाषा कुंज

धीरज

धीरज