RSS का स्थापना दिवस, संघ मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में एचसीएल कंपनी के प्रमुख ने की शिरकत

RSS का स्थापना दिवस, संघ मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में एचसीएल कंपनी के प्रमुख ने की शिरकत

  •  
  • Publish Date - October 8, 2019 / 03:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मंगलवार को विजयादशमी के मौके पर अपना स्थापना दिवस उत्सव मना रहा है। नागपुर में संघ मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एचसीएल कंपनी के अध्यक्ष-संस्थापक और पद्म भूषण से सम्मानित शिव नाडर इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

ये भी पढ़ें- बच्चों को पढ़ाना छोड़ क्लास में बैठकर बीड़ी फूंक रहे थे शिक्षक, सोश…

शारदेय नवरात्रि की विजयादशमी के दिन 1925 में केशव बलिराम हेडगेवार ने आरएसएस की स्थापना की थी। अपनी स्थापना के बाद से विजयादशमी के दिन हर साल नागपुर में यह उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है।

ये भी पढ़ें- दो राज्यों के विधानसभा चुनाव के बीच बैंकॉक प्रवास पर राहुल गांधी, भ…

इससे पहले आरएसएस के आधिकारिक टि्वटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा गया, ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विजयादशमी उत्सव नागपुर में 8 अक्टूबर को सुबह 7:40 बजे सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में एचसीएल के अध्यक्ष शिव नाडर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने तकरीबन 40 मिनिट तक संबोधित किया।

ये भी पढ़ें- केन्द्र सरकार का कर्मचारियों को बंपर तोहफा, इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता

इसके पहले ऑफीशियल ट्वीटर पर आरएसएश ने जानकारी शेयर की जिसेक मुताबिक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विजयादशमी उत्सव नागपुर में 8 अक्टूबर,2019 मंगलवार को प्रातः 7:40बजे सम्पन्न होगा। प्रमुख अतिथि HCL के अध्यक्ष श्री शिव नाडर जी होंगे और पू. सरसंघचालक जी का उदबोद्धन होगा।जिसका सीधा प्रसारण फ़ेसबुक,ट्विटर और यूट्यूब के माध्यम से किया जाएगा।