ट्रेन के स्लीपर कोच में इबादत पर बवाल..सत्याग्रह एक्सप्रेस में पढ़ी गई नमाज…बीजेपी नेता ने की शिकायत

Ruckus over prayer in sleeper coach of train.. Namaz read in Satyagraha Express... BJP leader complained

  •  
  • Publish Date - October 22, 2022 / 04:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

Namaz read in train video viral;कुशीनगर: ऐसे तो अपने कई बार लोगों को सार्वजनिक जगहों पर नमाज पढ़ते हुए देखा होगा। लेकिन क्या अपने कभी किसी को ट्रेन में नमाज पढ़ते हुए देखा है ?? आज हम आपको एक ऐसी ही अनोखी खबर के बारे में बताने जा रहे है। इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो ज़ोरो शोरो से वायरल हो रहा है। जिसमे कुछ मुस्लिम एक ट्रेन में नमाज अदा कर रहे है। सूत्रों के मुताबिक ये वीडियो उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के रेलवे स्टेशन बताया जा रहा है। जहां पर कुछ लोगों ने भरी ट्रेन में नमाज पढ़ा। जहां पर कुछ लोग इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे है। तो वही दूसरी तरफ कुछ लोग इस वीडियो का जमकर विरोध कर रहे है।

यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश सड़क हादसा : योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख का मुआवजा देने के निर्देश

बीजेपी के पूर्व विधायक ने वीडियो किया शेयर

Namaz read in train video viral; यह वीडियो हाल ही में बीजेपी के पूर्व विधायक दीपलाल भारती ने शेयर किया है। मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो शहर के खड्डा रेलवे स्टेशन पर खड़ी सत्याग्रह एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15273) का बताया जा रहा है। लेकिन अभी तक नमाज पढ़ने वाले लोग कौन है और कहां के रहने वाले हैं, इस बात का पता नहीं चल पाया है. लेकिन इस बात का विरोध विधायक ने जरूर किया है। जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल ने इस मामले को संज्ञान में लिया है। जिसके बाद रेल विभाग ने इस वीडियो की जांच कराने की बात कही है।

यह भी पढ़े; Dantewada Murder News: अज्ञात लोगों ने की ग्रामीण की हत्या | धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट

बीजेपी के पूर्व विधायक ने नमाज को लेकर कही ये बात

Namaz read in train video viral; इस वीडियो को लेकर बीजेपी के पूर्व विधायक दीपलाल भारती ने कहा, ”इस वीडियो को मैंने खुद बनाया और जीआरपी को भेजा. मैं इसी ट्रेन से खड्डा से कप्तानगंज जा रहा था. कोच में चढ़ा तो यह नजारा देखने को मिला फिर उतरकर दूसरे कोच में जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि कोच के गलियारे में नमाज पढ़ना पूरी तरह गलत है. आगे कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.”