S Vijayadharani News latest news
चेन्नई: उत्तर भारत में झटके झेल रही कांग्रेस को इस बार दक्षिण में भी झटका लगा हैं। तीन बार की सीटिंग एमएलए एस विजयधरानी ने भाजपा का दामन थाम लिया हैं। पिछले कुछ समय से यह दावा किया जा रहा था कि विजयधरानी बीजेपी नेताओं के सम्पर्क में हैं और कभी भी पाला बदल सकती हैं। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने विजयधरानी को अपने पाले में कर बड़ी सेंधमारी की हैं।
S Vijayadharani News latest news: एक बड़े मीडिया समूह से हुई बातचीत में एस विजयधरानी ने कहा, ‘मैंने अपने करियर की शुरुआत ही कांग्रेस से की थी। मैंने पहली बार पार्टी बदली है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी बेहतर हुई है। तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में भारत सरकार की अच्छी योजनाओं को बढ़ावा नहीं दिया जा रहा है। बीजेपी को और मजबूत करना चाहिए। भाजपा को तमिलनाडु में वास्तविक बदलाव देखने को मिलेगा, भाजपा में महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मोदी जी का नेतृत्व इस देश के लिए महत्वपूर्ण है।’