सुरक्षित और सुविधायुक्त परिवहन राज्य सरकार की प्राथमिकता: मुख्यमंत्री शर्मा

सुरक्षित और सुविधायुक्त परिवहन राज्य सरकार की प्राथमिकता: मुख्यमंत्री शर्मा

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 10:18 PM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 10:18 PM IST

जयपुर, 30 मई (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार परिवहन व्यवस्था को अधिक सुदृढ़, सुरक्षित एवं सुविधायुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए लक्ष्य निर्धारित करके कार्य योजनाओं पर काम किया जा रहा है।

शर्मा परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग तथा रोडवेज की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

बैठक में शर्मा ने रोडवेज बसों में बेहतर सुविधाएं देने पर जोर देते हुए कहा कि राजस्थान रोडवेज की बसों में ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराएं, जिससे कार वाले भी बसों में यात्रा के लिए प्रेरित हों।

आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने रोडवेज चालक, परिचालक सहित सभी कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण सेमिनार आयोजित कराने के निर्देश दिए।

शर्मा ने पद दुरूपयोग करने वाले कार्मिकों, ओवरलोड और ओवरस्पीड वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई और निगरानी के निर्देश दिए।

शर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी को परिवहन नियमों की पालना करनी चाहिए, तभी सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।

भाषा पृथ्वी

जोहेब

जोहेब