‘5 करोड़ दो नहीं तो..बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा सलमान खान का हाल’, बिश्नोई गैंग के नाम से एक्टर को फिर मिली धमकी
Salman Khan Threat Message From Lawrence Gang: 'बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा सलमान खान का हाल', एक्टर को फिर मिली धमकी
Lapse in Salman's Security. Image Source-IBC24 Archive
मुंबई: Salman khan death Threats बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब बिश्नोई गैंग के निशाने पर सलमान खान है। सलमान खान को लगाततार धमकियां मिल रही है। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। इसी बीच मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज आया है। जिसमें एक्टर सलमान खान से 5 करोड़ रुपए की मांग की गई है।
Salman khan death Threats मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मैसेज भेजने वाले शख्स ने खुद को बिश्नोई गैंग का करीबी बताया है। धमकी भरा मैसेज भेजने वाले ने यह दावा किया है कि उसके मैसेज को हल्के में ना लें। उसने कहा कि अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे। अगर ये पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी। अब इस मैसेज के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है।
Read More: Salman Khan Net Worth: क्या आप जानते हैं कि सलमान खान कितने करोड़ के मालिक है? जानिए….
पुलिस कर रही है मामले की जांच
फिलहाल इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि यह धमकी असल में किसी गैंग की तरफ से दी गई है या फिर किसी व्यक्ति ने सिर्फ पुलिस को परेशान करने के लिए ये सब किया है। दरअसल पिछले कई दिनों से फेक थ्रेड कॉल्स और मैसेज पुलिस को आ रहे हैं। मुंबई पुलिस इस मामले में पूरे प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए जांच में जुट गई है।

Facebook



