Sar Tan se Juda: ‘मुसलमान बन जाओे 5 लाख रुपए देंगे…नहीं तो सर तन से जुदा करना आता है…’ इंजीनियर को मिला धमकी भरा पत्र

'मुसलमान बन जाओे 5 लाख रुपए देंगे...नहीं तो सिर तन से जुदा करना आता है...’! Sar Tan se Juda: Accept Islam Otherwise Sar Tan se Juda

  •  
  • Publish Date - September 4, 2022 / 03:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

भीलवाड़ाः Sar Tan se Juda उदयपुर हत्याकांड की आंच अभी शांत हुई नहीं कि एक बार फिर प्रदेश में सिर कलम करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। दरअसल यहां के एक इंजीनियर को मुस्लिम बनने का ऑफर दिया गया है, वहीं मुस्लित नहीं बनने पर धमकी भी दी गई है। कहा गया है कि अगर उन्होंने धर्म परिवर्तन नहीं किया तो सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा। इस धमकी के बाद इंजीनियर का पूरा परिवार सदमे में है।

Read More: शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएम का बड़ा ऐलान, अंग्रेजी भाषा को लेकर कही ये बात

Sar Tan se Juda मिली जानकारी के अनुसार भीलवड़ा जिले के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें यह लिखा गया है कि तुम्हारी शादी को 3 साल होने वाले हैं। यदि तुम मुसलमान बन जाओगे तो 5 लाख रुपए देंगे। यदि तुम अपने होने वाले बच्चे को दोगे तो 1 लाख रुपए देंगे। तुम सॉफ्टवेयर डेवलपर हो और इंडियन बैंकिंग भी जानते हो। हमें तुम्हारी जरूरत है। हमने तुमसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश भी की। अभी यूपी से तुम्हारे नम्बर पर कॉल भी आया होगा। बोला होगा मुन्ना है क्या? तुम मिल जाओ वरना सिर कलम करना हमें आता है। हिंदुओं का नरसंहार होने वाला है। उत्तर में अमेरिका ने अपनी सेना लगा दी और दक्षिण में लगा दी है। चीन और अमेरिका दोनों मिलकर हिंदुस्तान में नरसंहार करेंगे।’

लेटर मिलने के बाद इंजीनियर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है। पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इंजीनियर को सुरक्षा भी मुहैया कराई जाएगी। पुलिस इस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।

Read More: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, CM भूपेश बघेल, PCC चीफ समेत प्रदेश के कई नेता प्रदर्शन में हुए शामिल

बता दें कि उदयपुर जिले में एक टेलर कन्हैयालाल की हत्या हुई थी। उनकी हत्या भी नफरत फैलाने के इराद से ही हुई थी। नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर उनकी हत्या की गई थी। हत्या के बाद हत्यारों ने सिर तन से जुदा के नारे भी लगाए थे, जिसका एक वीडियो भी सामने आया था।

Read More: एयरपोर्ट विवाद की जांच को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया का बड़ा बयान, इन नेताओं के खिलाफ हुआ मामला दर्ज, जानें …