Home » Country » Sarpanch candidate printed manifesto, free liquor will be given on winning, free makeup kit, 20 rupees liter petrol facility, know what else was written
सरपंच उम्मीदवार ने छपवाया मजेदार घोषणापत्र, दी जाएगी मुफ्त दारू, फ्री मेकअप किट, 20 रुपए लीटर पेट्रोल की सुविधा, जानें और क्या-क्या लिखा
Funny Manifesto : सरपंच उम्मीदवार ने छपवाया मजेदार घोषणापत्र, दी जाएगी मुफ्त दारू, फ्री मेकअप किट, 20 रुपए लीटर पेट्रोल की सुविधा, जानें और क्या-क्या लिखा
Publish Date - October 10, 2022 / 06:31 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST
सरपंच उम्मीदवार ने छपवाया घोषणापत्र
Funny Manifesto : सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो और फोटो वायरल होती है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर तो आजकल चुनावी प्रचार भी तेजी से हो रहा है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक सरपंच उम्मीदवार द्वारा छपवाया गया घोषणा पत्र काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसकी घोषणा पढकर तो आप भी हंसी से लोटपोट हो जाओगे। चुनाव में कई नेता तरह-तरह के वादे करते है लेकिन ऐसे वादे कोई नहीं करता जो घोषणा पत्र में दिए गए है। >>*IBC24 News Channel केWHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिएयहां CLICK करें*<<
Funny Manifesto : इस उम्मीदवार का नाम है जयकरण लठवाल। जयकरण सिरसाढ़ गांव के सरपंच पद का चुनाव लड़ने वाले हैं। और उसके लिए उन्होंने जनता से ऐसे-ऐसे वादे किए हैं जिसे सुनकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे। उनका जारी किया घोषणा पत्र इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।
सरंपच उम्मीदवार के वादे
गांव के अड्डे पर रोज सरपंच द्वारा मन की बात कार्यक्रम
गांव में तीन हवाई अड्डों का निर्माण करवाना
औरतों के लिए फ्री मेकअप किट
सिरसाढ़ में पेट्रोल 20 रुपए प्रति लीटर
GST खत्म
गैस की कीमत 100 रुपए प्रति सिलेंडर
हर परिवार को एक बाइक फ्री
मेट्रो लाइन सिरसाढ़ से दिल्ली तक
बिजली की लाइन नीचे से व पाइपलाइन उपर से
फिर वाई-फाई सुविधा
सिरसाढ़ के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी
नशेड़ियों को रोज एक बोतल दारूसिरसाढ़ से गोहाना के लिए हर 5 मिनट में हेलिकॉप्टर की सुविधा
सिरसाढ़ के इस सरपंच के चुनाव के लिए किए गए वादों पर यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये सिरसाढ़ का चुनाव हो रहा है या वर्ल्ड का। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा गजबें है भाई, ऐसे वादे कौन करता है?