School Winter Holidays 2025
नई दिल्ली: School Winter Holidays 2025 दिवाली के बाद हर बच्चों और अभिभावकों को शीतकालीन छुट्टी का इंतजार रहता है। पैरेंट्स और बच्चे इस बात की तैयारी में लग जाते हैं कि आखिर स्कूल कब से बंद होंगे। इस बीच स्कूली बच्चों और अभिभावकों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आ आई है। शिक्षा विभाग ने शीतकालीन छुट्टी का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं कब से कब तक रहेगी स्कूलों में शीतकालीन छुट्टी।
दरअसल, राजस्थान शिक्षा विभाग ने बच्चों के लिए शीतकालीन छुट्टी का ऐलान कर दिया है। राज्य में शीतकालीन छुट्टियां 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक रहेगी। यह छुट्टियां सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में होगी। स्कूलों की छुट्टियों की आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है साथ ही आदेश भी जारी किया गया है। राज्य में शिक्षा विभाग मौसम की स्थिति को देखते हुए छुट्टियां करने का फैसला लिया है।
आपको बता दें कि बढ़ते ठंड से बच्चों के सेहत पर असर पढ़ रहा है। जिसकी वजह से शिक्षा विभाग छुट्टियां बढ़ाने का फैसला भी ले सकता है। क्योंकि कोहरे और कम तापमान में सुबह स्कूल जाने में बच्चों को परेशानी होती है।