रिश्वत लेने के आरोप में एसडीएम तथा उसका चालक गिरफ्तार

रिश्वत लेने के आरोप में एसडीएम तथा उसका चालक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - February 5, 2021 / 07:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

बाड़मेर (राजस्थान) पांच फरवरी (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बाड़मेर जिले में एक उपखंड अधिकारी एसडीएम तथा उसके चालक को शुक्रवार को कथित तौर पर 10,000 रुपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि गुडामलानी के एसडीएम सुनील कुमार तथा उनके चालक दुर्गाराम को भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है।

सुनील कुमार राजस्थान प्रशासनिक सेवा के आरएएस अधिकारी हैं। मामले में जांच जारी है।

भाषा पृथ्वी निहारिका

निहारिका