SDM Rajindar Singh Rana Death: SDM और बेटे की दर्दनाक मौत.. अस्पताल में दाखिल पत्नी की हालत बेहद नाजुक.. जानें क्या आई थी आफत

मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में राजिंदर सिंह की पत्नी, उनके चचेरे भाई और चचेरे भाई की पत्नी सहित तीन अन्य घायल हो गए। परिवार धरमारी से अपने पैतृक गांव पट्टिया जा रहा था। तभी यह दुखद दुर्घटना हुई।

  •  
  • Publish Date - August 2, 2025 / 01:24 PM IST,
    Updated On - August 2, 2025 / 01:24 PM IST

SDM Rajindar Singh Rana Death || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • बोलेरो पर चट्टान गिरने से एसडीएम और बेटे की मौत।
  • रियासी में भूस्खलन से दर्दनाक हादसा, परिवार घायल।
  • राजिंदर सिंह राणा अपने गांव लौटते वक्त हादसे के शिकार।

SDM Rajindar Singh Rana Death: श्रीनगर: केंद्र शासित जम्मू कश्मीर के लिए रियासी जिले में एक दर्दनाक वाक्या सामने आया है। यहाँ एक हादसे में एसडीएम यानी प्रशासन के अनुविभागीय अधिकारी राजिंदर सिंह राणा और बेटे की मौत हो गई है। राजिंदर सिंह राणा रामनगर सबडिवीजन के एसडीएम थे।

READ MORE: Contract Employees Regularization: बड़ी खुशखबरी.. लाखों संविदा कर्मचारियों की नौकरी पक्की, अब रिटायरमेंट तक कर सकेंगे काम, DA, पेंशन की भी सुविधा

बोलेरो पर गिरी चट्टान

यह घटना रियासी जिले के धरमारी इलाके के पास सलुख इख्तर नाला इलाके के पास हुई है। जानकारी के मुताबिक़ एक बड़े भूस्खलन में उनकी बोलेरो गाड़ी चपेट में आ गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

READ ALSO: PM Modi Varanasi Visit News: पीएम मोदी ने वाराणसी को दी 2200 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र

पत्नी और अन्य घायल

SDM Rajindar Singh Rana Death: मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में राजिंदर सिंह की पत्नी, उनके चचेरे भाई और चचेरे भाई की पत्नी सहित तीन अन्य घायल हो गए। परिवार धरमारी से अपने पैतृक गांव पट्टिया जा रहा था। तभी यह दुखद दुर्घटना हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि ये लोग आराम से जा रहे थे और अचानक पहाड़ से मलबा आ गया और घटना हो गई।

1. हादसा कहाँ और कैसे हुआ?

रियासी जिले के धरमारी में भूस्खलन से बोलेरो पर चट्टान गिर गई।

2. हादसे में कौन-कौन हताहत और घायल हुए?

एसडीएम राजिंदर सिंह राणा और उनके बेटे की मौत, पत्नी सहित 3 घायल।

3. वे लोग कहाँ जा रहे थे?

परिवार धरमारी से अपने पैतृक गांव पट्टिया जा रहा था।