गुजरात में कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण प्रारंभ

गुजरात में कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण प्रारंभ

  •  
  • Publish Date - February 15, 2021 / 10:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

अहमदाबाद, 15 फरवरी (भाषा) गुजरात में कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण में टीका लगवा चुके लोगों को दूसरी खुराक देने का अभियान सोमवार को शुरू हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि मेडिकल नियमों/शर्तों के अनुसार जिन लोगों ने पहली खुराक ली है, उन्हें उसके चार से लेकर छह हफ्ते के दौरान दूसरी खुराक लेनी है जिसे बूस्टर खुराक भी कहा जाता है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य निदेशक एम ए पंड्या ने बताया कि गुजरात में देश के बाकी भागों की भांति ही 16 जनवरी को टीकाकरण का पहला चरण प्रारंभ हुआ। अब तक 7.91 लाख लोगों को पहली खुराक दी गयी है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज हमने उन लोगों को दूसरी खुराक देना आरंभ किया जिन्हें 28 दिन पहले पहली खुराक दी गयी थी।’’

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मोना देसाई उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें सोमवार को दूसरी खुराक दी गई।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने आज टीके की दूसरी खुराक ली है। इस बूस्टर खुराक के बाद ही शरीर में एंटीबडीज बनने लगते हैं। जब तक ऐसा हो, तब तक हर व्यक्ति को मास्क लगाना चाहिए और एक- दूसरे से दूरी रखनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि यह टीका करीब 60 से 70 फीसद कारगर है और यदि लाभार्थी को अब भी कोरोना वायरस हो जाता है तो हो सकता है कि उसके शरीर में लक्षण सामने नहीं आएं लेकिन वह जाने-अनजाने में दूसरे को संक्रमित कर सकता है।

भाषा राजकुमार नीरज

नीरज