जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया

  •  
  • Publish Date - April 6, 2025 / 08:47 PM IST,
    Updated On - April 6, 2025 / 08:47 PM IST

श्रीनगर, छह अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के एक वनक्षेत्र से सुरक्षाबलों ने रविवार को हथियार और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ एक संयुक्त तलाशी अभियान में पुलिस और सेना ने कुपवाड़ा के कंडी वनक्षेत्र में हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया।’’

अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान एक मशीन गन, सात हथगोले, 90 कारतूस, चीन निर्मित एक दूरबीन, सौर ऊर्जा चालित दो मोबाइल चार्जर, कपड़े और एक विदेशी स्लीपिंग बैग बरामद किया। उन्होंने बताया कि भारी मात्रा में पाकिस्तान निर्मित दवाइयां भी जब्त की गई हैं।

भाषा रवि कांत रवि कांत अमित

अमित