मणिपुर में सुरक्षाबलों ने 300 से अधिक राइफल और गोला-बारूद बरामद किया

मणिपुर में सुरक्षाबलों ने 300 से अधिक राइफल और गोला-बारूद बरामद किया

  •  
  • Publish Date - June 14, 2025 / 01:11 PM IST,
    Updated On - June 14, 2025 / 01:11 PM IST

इंफाल, 14 जून (भाषा) मणिपुर में सुरक्षाबलों ने इंफाल घाटी के पांच जिलों से 300 से अधिक राइफल समेत बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि खुफिया सूचना पर आधारित एक समन्वित अभियान के दौरान मणिपुर पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और सेना की संयुक्त टीमों ने बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए।

अधिकारी ने कहा कि जब्त की गई वस्तुओं में 151 एसएलआर, 65 इंसास राइफल, 73 अन्य राइफल, पांच कार्बाइन, दो एमपी5 बंदूकें, 12 हल्की मशीन गन, एके सीरीज की छह राइफल, दो अमोघ राइफल, एक मोर्टार, छह पिस्तौल, एक एआर-15 और दो फ्लेयर बंदूक शामिल हैं।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल