Kolkata Rape and Murder Case: 25 फीसदी बढ़ाई जाएगी अस्पतालों में सुरक्षा, मोदी सरकार ने इस वजह से लिया फैसला

Kolkata Rape and Murder Case: सरकार की तरफ से लिए गए फैसले में केंद्र के सभी अस्पतालों में 25 फीसदी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।

  •  
  • Publish Date - August 19, 2024 / 10:09 PM IST,
    Updated On - August 19, 2024 / 10:09 PM IST

BJP MLA Devendra Singh Rana passed away

नई दिल्ली : Kolkata Rape and Murder Case: कोलकाता के आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना का विरोध पूरे देश में जारी है। डॉक्टरों की तरफ से लगातार जारी विरोध प्रदर्शन के बीच, केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार की तरफ से लिए गए फैसले में केंद्र के सभी अस्पतालों में 25 फीसदी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही उनके लिए एक कमेटी भी बनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : Onion Prices Increased: दशहरा-दीवाली में रुलाएगा प्याज का भाव!.. 2500 रुपये से लेकर 3500 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचे दाम, ये हैं असल वजह..

Kolkata Rape and Murder Case:  जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) की अध्यक्षता में जो कमेटी बनाई जाएगी, वह डॉक्टरों और हेल्थकेयर वर्कर्स की समस्याओं पर सुझाव लेंगी। डॉक्टरों की बेसिक समस्याएं जैसे रेस्ट रुम, CCTV सुविधाएं इन सबको दुरुस्त किया जाएगा। जरूरत के आधार पर मार्शल भी बढ़ाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Shraddha Kapoor Big Revelation : इस एक्टर ने ठुकराया था श्रद्धा कपूर का प्रपोजल, एक्ट्रेस ने पहाड़ों पर किया था प्रपोज 

25 फीसदी बढ़ाई जाएगी केंद्र के अस्पतालों में सुरक्षा

Kolkata Rape and Murder Case:  हालांकि सूत्रों ने कहा कि पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, असम, कर्नाटक और केरल सहित 26 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों ने स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए कानून पारित किए हैं। इन सभी राज्यों में ये अपराध संज्ञेय और गैर-जमानती हैं। उन्होंने कहा कि कुछ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के साथ बैठकें की गई हैं और उन्हें भी इन पहलुओं के बारे में समझाया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp