सीमा हैदर ने सचिन को भेजती थी प्राइवेट तस्वीरें, ATS के सामने उगल दिए ये राज

सीमा हैदर ने सचिन को भेजती थी प्राइवेट तस्वीरें, ATS के सामने उगल दिए ये राज! Seema Haider Sachin Private Video

  •  
  • Publish Date - July 21, 2023 / 09:02 AM IST,
    Updated On - July 21, 2023 / 01:10 PM IST

Seema Haider Latest Video Viral

नई दिल्ली। Seema Haider Sachin Private Video इन दिनों सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी की चर्चा पूरे देशभर में हो रही है। सचिन के प्यार में पागल सीमा हैदर पाकिस्तान से भाग कर भारत आ गई है और अभी सचिन के साथ रहती है। लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ पैदा हो गया है। लोग सीमा हैदर को लेकर कई तरह के सवाल कर रहे हैं। पाकिस्तानी सीमा हैदर आखिर भारत क्यों आई? वह प्रेम दीवानी है या पूरा प्लान जासूसी है?

Read More: ’23’ का घमासान..’MP’को कमान! सेंट्रल वॉर रूम से कैंपेन को कितनी मदद मिलेगी? 

Seema Haider Sachin Private Video सीमा हैदर का दावा है कि वो सचिन से प्रेम प्रसंग के चलते पाकिस्तान से भारत आई है, लेकिन अभी भी एजेंसियों को शक है। यूपी ATS लगातार उनकी जांच में लगी हुई है। यूपी ATS के दो दिन तक यूपी एटीएस की पूछताछ में सीमा हैदर ने कई राज खोले हैं। जिससे सचिन मीणा की मुश्किलें बढ़ सकती है।

Read More: Priyanka Gandhi In Gwalior Visit: प्रियंका गांधी का आज मध्यप्रदेश दौरा, ग्वालियर में आमसभा को करेंगी सं​बोधित 

एटीएस को पूछताछ में पता चला कि सीमा और सचिन के बीच अधिकांशत रात 11:00 बजे के बाद ही इंटरनेट कॉलिंग पर होती थी। सचिन ने मोहब्बत की बात अपने परिवार और दोस्तों से छिपाई थी। सीमा ने किसी स्थान का कोई सार्वजनिक फोटो सचिन से नहीं मांगा था। सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में सचिन ने बताया कि उसने और सीमा ने एक दूसरे को बेहद निजी तस्वीरें भी भेजी थीं।

Read More: माता गौरी की कृपा से आज इन राशि वालों की बदलेगी तकदीर, घी से महादेव का अभिषेक करने से मिलेगा मनोवांछित फल

पूछताछ में सीमा हैदर की सचिन के अलावा कई लोगों से बातचीत हुई थी। वह दिल्ली के करीब रहने वाला दोस्त तलाश रही थी। सीमा ने स्वीकार किया कि उसने सचिन से पूछा था कि वह दिल्ली से कितनी दूर के रहने वाले हैं? इस पर सचिन अपना घर 50 किलोमीटर तो कभी 40 किलोमीटर दूर बताता था। सीमा ने कहा था कि उसने भारत के ज्यादा शहरों के नाम नहीं सुने, लेकिन दिल्ली राजधानी है और लोग बताते हैं कि बड़ा खूबसूरत शहर है।

Read More: लगातार बारिश के बाद नदी के जलस्तर से बढ़ी परेशानी, बाढ़ की चपेट में आया 139 गांव

सीमा हैदर से अब तक की पूछताछ में 5 बड़े खुलासे हुए

सीमा हैदर ने माना कि वो तीन फर्जी आधार कार्ड के सहारे सीमा ने भारत पहुंची थी – सचिन ने नेपाल में सीमा को आधार कार्ड दिलवाए थे – सचिन ने नेपाल में दूसरे नाम से होटल बुक किया – सीमा ने ये भी माना है कि उसने पाकिस्तानी सिम तोड़ा और डेटा डिलीट किया – सीमा हैदर के तीसरे फोन से कई बातें पता चली हैं, जिसे ATS ने अपनी रिपोर्ट में दर्ज किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें