गुवाहाटी, 22 नवंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार देर रात सात बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेज दिया गया।
उन्होंने घुसपैठियों को वापस भेजने के अभियान के सुचारू संचालन के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की।
शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर का ज़िक्र करते हुए कहा, ‘‘शुक्रवार देर रात करीब 12:15 बजे, गैरकानूनी तरीके से सीमा में प्रवेश करने वाले सात व्यक्तियों को गेट नंबर 39 से वापस भेज दिया गया। यह इतनी आसानी से हुआ कि एथन हंट भी इसे ‘सफल मिशन’ कहेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सुरक्षा बलों को बधाई, जिन्होंने इसे बहुत ही तेजी से अंजाम दिया और बॉर्डर पर सनी देओल की तरह डटे रहे।’’
शर्मा ने हालांकि यह नहीं बताया कि किस जिले से घुसपैठियों को वापस भेजा गया।
भाषा धीरज सुरेश
सुरेश