गुवाहाटी: असम में अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम सात लोगों की मौत गयी और नौ अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। कामरूप (ग्रामीण) जिले के बैहटा चरियाली इलाके में शुक्रवार देर रात एक एंबुलेंस और टेम्पो की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ा। घायल एंबुलेंस चालक समेत घायलों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक अन्य दुर्घटना में पुलिस के अन्य अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात गोलापाड़ा जिले में दुधनोई थाना क्षेत्र के अम्जोंगा में एक गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिसकी विपरीत दिशा से आ रहे अन्य वाहन को टक्कर हो गई।
Read More: CM रूपाणी के इस्तीफे से BJP की अंदरुनी लड़ाई और मोदी-शाह की विफलता सामने आई: कांग्रेस
बाइक पर सवार तीन में से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुवाहाटी के सिलपुखुरी इलाके में ट्रक ने एक स्कूटर को टक्कर मार दी जिसमें दो पहिया पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।