नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल के निधन पर रविवार को एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई।
कौशल का चार दिसंबर को 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
सभा में उनकी बेटी और नयी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद बांसुरी स्वराज ने अपने पिता तथा अपनी मां और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के कई न्यायाधीशों, राजनीतिक नेताओं, रिश्तेदारों, अधिवक्ताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया।
उन्होंने कहा, “आपकी भावनाएं मुझे इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति देंगी।”
सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश भी पढ़ा गया।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, अर्जुन राम मेघवाल और गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई नेताओं ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी।
प्रार्थना सभा में मिजोरम के राज्यपाल जनरल वी के सिंह, दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंदर गुप्ता उपस्थित थे।
इसके अलावा सांसद रविशंकर प्रसाद, अनुराग ठाकुर, नवीन जिंदल, मनोज तिवारी, कमलजीत सेहरावत, आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज, कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा और शिवसेना की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी श्रद्धांजलि दी।
भाषा
राखी दिलीप
दिलीप