तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में रेल पटरी पर स्कूल वैन पलटने से कई छात्र घायल

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में रेल पटरी पर स्कूल वैन पलटने से कई छात्र घायल

  •  
  • Publish Date - August 25, 2025 / 03:13 PM IST,
    Updated On - August 25, 2025 / 03:13 PM IST

कुड्डालोर (तमिलनाडु), 25 अगस्त (भाषा) जिले के विरुधाचलम तालुक के पूवनूर गांव में सोमवार को रेल पटरी पार करते समय एक स्कूल वैन के पलट जाने से उसमें सवार करीब आठ छात्र घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रेल पटरी पार करते समय वैन चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिससे वाहन पलट गया।

उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि हादसे के समय कोई ट्रेन नहीं आ रही थी। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद गांव वाले मदद के लिए पहुंचे और पलटी हुई वैन को उठाया।

भाषा

अमित मनीषा

मनीषा