मसाज के साथ स्पा सेंटर में ये सर्विस भी देती थी नेपाल, सिक्किम लड़कियां, संदिग्ध सामानों के साथ पकड़ाई आपत्तिजनक हालत में
मसाज के साथ स्पा सेंटर में ये सर्विस भी देती थी नेपाल, सिक्किम लड़कियां, पकड़ाई आपत्तिजनक हालत में! Sex Racket Busted in Spa Center
देहरादून: Sex Racket Busted in Spa Center उत्तराखंड में इन दिनों बेहद सुहाना मौसम है और इस मौसम में यहां सैलानियों का जमवाड़ा लगा रहता है। देश भर से पर्यटक देवभूमि की हसीन वादियों को देखने आते हैं। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इसकस फायदा उठाकर मोटी रकम कमाने में लगे हुए हैं, वो भी गलत रास्तों पर चलकर। दरअसल शराब तस्करी के बढ़ते मामलों के बीच अब देह व्यापार का कारोबार तेजी से पांव पसार रहा है। कल भी राज्य महिला आयोग ने एक स्पा सेंटर में दबिश देकर 13 युवतियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा है।
Read More: भूख और बीमारी ने ले ली 71 मासूमों की जान, अनाथालय में रहते थे सभी बच्चे, मचा हड़कंप
Sex Racket Busted in Spa Center मिली जानकारी के अनुसार,राज्य महिला आयोग को गुप्त सूचना के माध्यम से स्पा सेंटरों में वेश्यावृत्ति की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सूचना मिलते ही महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस की टीम लेकर मौके पर पहुंचीं और स्पा सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। वहां से 13 लड़कियों को हिरासत में लिया गया। वहीं, एक स्पा सेंटर से आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं। 13 लड़कियों में से एक नेपाल, एक सिक्किम, एक सिलीगुड़ी, दो टिहरी, एक अल्मोड़ा, एक हरिद्वार और एक देहरादून से है। दो लड़कियां नाबालिग बताई जा रही हैं। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर देह व्यापार चल रहा था।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि हमारेसंपर्क में ह्यूमन राइट काउंसलिंग एनजीओ के पदाधिकारियों ने पता लगाया कि पटेल नगर के स्पा सेंटरों में देह व्यापार किया जा रहा है। इसके बाद यहां छापेमारी की गई। युवतियों के पास से स्पा या फिजियोथेरेपी का कोई भी प्रशिक्षण या प्रमाणपत्र नहीं मिला है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
Read More: खाद्य तेलों के दाम में बंपर गिरावट, इतने रुपए तक हो गए सस्ते
बता दें कि निरीक्षण टीम ने स्पा सेंटर में मौजूद कागजातों और वहां से बरामद हुए सामान को जब्त किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, इनमें से दो स्पा सेन्टरों का मालिक एक ही है और वह किसी दूसरे राज्य का रहने वाला है। उसकी तलाश अब पुलिस कर रही है, जिसके बाद बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

Facebook



